किसान ट्रेन से फायदा किसान को होगा?

सत्‍यम् लाइव, 12 सितम्‍बर 2020, दिल्‍ली।। शुक्रवार सुबह आंध्र प्रदेश के अनंतपुर से चल दिल्‍ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पहुंची है इस रेल का नाम किसान रेल है जिस पर 332 टन फल और सब्जियां लाई गईं। 36 घंटों के लम्‍बे सफर को तय करके ताजी सब्जियॉ दिल्‍ली के बाजार पर उपलब्‍ध होगी। यह दूरी सडक के रास्‍ते से 96 घंटे में तय होता है। इस ट्रान्‍सपोर्ट में लगभग 25 प्रतिशत कम खर्च हुआ तथा किसानों को भी बेहतर कीमत मिलेगी। आन्‍ध प्रदेश की सब्‍जी दिल्‍ली में लाकर बेचने से पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश केे किसान कैसे फायदे में होगें ये भी समझना आवश्‍यक है उसके लिये बिहार से चलकर एक ट्रेन आन्‍ध प्रदेश जायेगी।

राष्‍ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर

कहने का मतलब साफ है कि उधर की सब्‍जी इधर आयेगी और इधर से सब्‍जी अन्‍ध प्रदेश भेजी जायेगी तब तो समय को उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा की सीमा से दिल्‍ली सीमा में प्रवेश करने के समय से तुलना की जानी चाहिए। परन्‍तु ऐसा नहीं है आन्‍ध प्रदेश से दिल्‍ली की सडक और रेल मार्ग से तुलना की जा रही है जबकि उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में ही बहुत बडी खेती होती है जहॉ से सब्‍जी दिल्‍ली में भेजी जा सकती है। ये कार्य कोरोना महामारी केे कारण प्रारम्‍भ हुआ है या फिर रेलवे को निजीकरण की राह पर ले जाने केे कारण खुशी मनाई जा रही हैै। इससे किसानों को तो नहीं बल्कि प्राइवेट होती रेलवे को तथा किसानों को खेती से पहले पैसा दे देनी वाली कम्‍पनी को फ्री का मुनाफा होगा। आपदा को अवसर में बदलने का फ़ायदा किसानों को मिले या न मिलेे, प्राइवेट कम्‍पनी अवश्‍य ही इस अवसर का लाभ उठायेगीं।

Ads Middle of Post
Advertisements

सुनील शुक्‍ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.