पश्चिम बंगाल में बाढ़ से 6 व्यक्तियों की मौत

सत्यम् लाइव, 1 अगस्त 2021, दिल्ली।। भारी बारिश की वजह से देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश से बाढ़ है तो दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, सिक्किम भूस्खलन की समस्यायें आपदा बनकर सामने खड़ी हैं। मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश को लेकर रेड तथा ऑरेंज अलर्ट तक जारी कर चुका है।

भारी बारिश के बाद कल पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल उपमंडल में कई सड़कें जलमग्न है ये तो अब पूरे देश के लिये नार्मल सी बात हो गयी है लोगों के घर बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को बारिश के कारण छह व्यक्तियों की मौत हो गई। राज्य के कलिम्पोंग जिले के ममखोला में शुक्रवार की सुबह लगातार बारिश के कारण नाले में, पानी भर गया। यही पर मजदूरों का एक शिविर बह गया।

Ads Middle of Post
Advertisements

बचाव दल के अधिकारी ने बताया कि ‘‘तीन लोगों को बचा लिया गया था इनमें से दो की मौत हो गई है अभी तीन व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।’’ एसडीओ सुमन बिस्वास जी का कहना है कि ‘पीने का पानी भेजा जा रहा है और प्रभावित इलाकों में जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।’ वहीं पश्चिम बर्धमान जिले में लगातार बारिश के बाद कल आसनसोल के कुछ निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया। प्राप्त सूचना के अनुसार 55 लाख से अधिक व्याक्ति प्रभावित हुए हैं अब तक।

सुनील शुक्ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.