श्रवण विक्लांग छात्र/छात्राओ का विदाई समारोह

दिल्ली: आज दिनांक 28 अप्रैल 2017 को राजकीय लेडी नायस मूक बधिर विधालय फ़िरोज़शाह कोटला नई दिल्ली-110002, में कक्षा 12 के छात्रों का विदाई समारोह किया गया, जो विधालय के दवरा किया गया इस समारोह में श्रवण विक्लांग छात्र/छात्राओ के साथ साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे, और फोटो सेशन भी किया गया इस फोटो सेशन में मुख्य रूप से विधालय की प्रधानाचार्या/डी.डी.ओ. सुश्री रीना गौतम भी उपस्थित रही और साथ में श्री जी. बी. सिंह (विधालय प्रभारी) और श्री मुरली सिंह (विशेष शिक्षक), श्री कृपा शंकर तिवारी (विशेष शिक्षक) और शशि सक्सेना, मुकेश कुमार, गीता सिंह (सीबीएसई प्रभारी), मिलिन्द लता त्यागी, सुशीला गौतम, श्री ऍम एल मीणा, श्री दीपक कुमार (कंप्यूटर विभाग) आदि उपस्थित रहे,
2

b94cfe64-8a80-4571-a936-ecb9adbe5206

78fba7fa-7ac3-46f5-bc3b-1daee1467e41

Ads Middle of Post
Advertisements

d10049e9-b708-445b-bbbc-51069852ed04

क्या आप जानते है की भारत में केवल ये ही एक ऐसा कक्षा 12 तक का विधालय है जो सी. बी. एस. ई. से मान्यता प्राप्त विधालय है ओर जो श्रवण विकलांग छात्र/ छात्राओं को शिक्षा प्रदान कर उन्हें अपने पेरो पर खड़ा होना सिखाता है इसकी प्रधानाचार्या/ डी.डी.ओ. सुश्री रीना गौतम जी है जिन्होंने अपना सारा जीवन इन श्रवण विकलांग छात्र/ छात्राओं के लिए समर्पित कर दिया है

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.