
नई दिल्ली: भगवान शनिदेव की कृपा पाने के लिए आपकों ये दस उपाय जरूर करने होंगे अन्यथा आपकों दुख के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। गौरतलब है कि यमराज यदि मृत्यु के देवता हैं, तो शनि कर्म के दंडाधिकारी हैं। गलती जाने में हुई हो या अनजाने में, दण्ड तो भोगना ही प़डेगा। कहते हैं जिस व्यक्ति पर शनि की ढैया या साढ़ेसाती हो या फिर जो कूंडली में शनि के अशुभ प्रभाव के कारण किसी रोग से पीç़डत है अगर वे इन उपायों को आजमाते हैं तो उसे शनिदेव की विशेष कृपा की प्राçप्त होती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
Leave a Reply