
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद-उल-फितर की बधाई। इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।’
सत्यम् लाइव, 25 मई 2020, दिल्ली।। इस्लाम का पवित्र माह रमजान के आखिरी दिन ईद यानी ईद उल फित्र के रूप में मनाई जाती है यह मुस्लिमों का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार मना जाता है। मोहब्बत और भाई चारे की मिसाल निभा रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के लाखों लोगों की जान को मुश्किल में डाल रखा है। हालात ऐसे हैं कि न तो लोग एक-दूसरे से गले मिल सकते हैं और न ही किसी से हाथ मिला सकते हैं। बस दूर से ही मुबारकबाद दे रहे हैं, देश प्रमुख मस्जिदों के इमाम लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और घर में नमाज पढ़ने में गुजारिश कर रहे हैं। आज सोशल डिस्टेंसिंग के तहत आज सारा मीठी ईद का त्यौहार फीका सा पड गया है आज किसी भी बडी मस्जिद में नवाज अदा नहीं की गयी। लॉकडाउन के कारण यदि आप अपनों के पास नहीं जा पाए तो आप सोशल मीडिया के जरिए आप अपनो को ईद की मुबारक भेज सकते हैं। साथ ही भारत के राष्ट्रपति ने भी सभी मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ईद मुबारक, ईद-उल-फितर की बधाई। इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।’
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गयेे आपसी भाई चारे और सद्भावना संदेश के साथ, सभी आत्मीयजन को स्वस्थ और समृद्धि के सहित ईद की हार्दिक शुभकामनाएं।
पत्रकार मंसूर आलम
Leave a Reply