
सत्यम् लाइव, 13 अक्टूबर 2020, दिल्ली।। कुमार विश्वास जी ने आज ट्वीट पर लिखा कि जब सब कुछ प्राइवेट किया जा रहा है तो फिर टैक्स सरकार को क्या दिया जाये? पूरा विवरण करते हुए लिखा है कि बिजली प्राइवेट/पानी प्राइवेट, स्वास्थ्य प्राइवेट/शिक्षा प्राइवेट, सुरक्षा प्राइवेट/दूरसंचार प्राइवेट, रक्षा प्राइवेट, खेती प्राइवेट, सडक प्राइवेट, रेल स्टेशन प्राइवेट, पोर्ट-एअरपोर्ट प्राइवेट मालिक अब नागरिक की हर सुविधा, प्राइवेट सैक्टर सॅभालेगा, तो हम आपको इतना टैक्स क्यूॅ देते हैं।
और सच ही है कि सब कुछ प्राइवेट तो पैसा सरकार को देने की आवश्यकता क्या है साथ एक और ट्वीट में व्यंग्य करते हुए लिखा है कि अब मल्टीनेशनल कम्पनियॉ हम सबको खेत से सीधा हम तक सब कुछ पहुॅचाने जा रही हैंं जैसे अभी तक हम सब बासी ही खाते थे। इस पर मालिकों को एक नमन् तो बनता ही है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply