
सत्यम् लाइव, 08 दिसम्बर, 2020, उत्तर प्रदेश : खतौली ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत ग्राम खोकनी में दिव्यांग जनों के लिए विशेषज्ञों के माध्यम से श्री मोहम्मद फरमान प्रमुख अस्थि विकलांग प्रकोष्ठ प्रमुख मेरठ प्रांत के द्वारा कैंप का आयोजन किया गया कैंप में सैकड़ों दिव्यांग बच्चों दिव्यांग जनों ने हिस्सा लिया कैंप में कान की मशीन, व्हीलचेयर, कैलिपर फ्री वितरण किए गए मोहम्मद फरमान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सक्षम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक अनुसंधान संगठन है जो राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगों के लिए इस प्रकार के कैंप में परामर्श केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है|
गत माह पूर्व भी हमने खतौली ग्रामीण में आई डोनेशन कैंप के माध्यम से करीब 400 युवा युवा युवतियों को आई डोनेशन के लिए प्रेरित कर उनसे संकल्प पत्र भरवाया हमारा संगठन समय-समय पर इस प्रकार के कार्य करता रहता है और भविष्य में भी इस प्रकार के कैंपों का आयोजन सक्षम के माध्यम से हम करते रहेंगे सक्षम मानवता बंधुता और निष्पक्षता के लिए दिव्यांग जनों के साथ सुचारू रूप से कार्य करता है हम समस्त जनता से अपीलकरते हैं आप सब बढ़-चढ़कर सक्षम संगठन के साथ कार्य करें वास्तव में समाज सेवा करना कितना अच्छा लगता है|
यह आपको सक्षम में आकर पता लगेगा मैं गत 1 वर्ष से सक्षम के साथ कार्यरत हूँ और मुझे ऐसा अनुभव महसूस हो रहा है कि वास्तव में मानवता की सेवा करना अगर सीखना है तो सक्षम संगठन के साथ करें जो बिना निष्पक्ष निडरता मानवता राजनीतिकरण के साथ दिव्यांग जनों के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा और कार्य कर रहा है इस कड़ी में आज हम 3 व्हील चेयर , 5 कान की मशीन चार दिव्यांग जनों को कैलिपर प्रदान करा कर रहे हैं और भविष्य में इस प्रकार के कैंप का आयोजन हम करते रहेंगे |
ये भी पढ़े:- EDUDEL दिल्ली अतिथि शिक्षक टीजीटी / पीजीटी भर्ती 2020 ऑनलाइन फॉर्म
खतौली ग्रामीण के ग्राम खोकरी में दिव्यांगजन सलाह केंद्र आज से ही हमने चालू कर दिया भविष्य में हम इसका उद्घाटन अपने प्रांत कार्यकारिणी के माध्यम से जल्द से जल्द कराएंगे और आशा करते हैं कि आगे भी ग्रामीण हमें इसी प्रकार से सहयोग प्रदान करते रहेंगे हम समस्त साथियों का आभार व्यक्त करते हैं इस मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद फरमान राठौर प्रमुख अस्थि विकलांग प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत, निशा, डॉक्टररिजवान राठौर, डॉक्टर इमरान राठौर, मोहम्मद शाद राठौर, नफीसा राठौर, अनुज कुमार, इकरा, कदीर प्रधान, गोल्डी आदि मौजूद थे |
Leave a Reply