
सत्यम् लाइव, 1 सितम्बर 2020, दिल्ली।। सक्षम मेरठ प्रांत की मासिक बैठक आज दिनांक 31 अगस्त 2020 को संपन्न हुई नेत्र पखवाड़ा के रूप में 25 अगस्त 2020 से 7 सितंबर 2020 तक मनाया जा रहा है साथ ही 6 सितम्बर दिन रविवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ पर एक विशेष आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। आज की मीटिंग में प्रांत के सभी जिलाध्यक्ष सचिव और मेरठ प्रांत के सभी पदाधिकारी सक्षम अनुसंधान प्रमुख सहायक, अनुसंधान प्रमुख उपस्थित रहे मीटिंग का समापन प्रांत सचिव श्री मुकेश रस्तोगी जी मीटिंग की अध्यक्षता श्री राजेंद्र चौक प्रांत की अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई मीटिंग में समस्त पदाधिकारियों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि 6 सितंबर दिन रविवार को नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ के माध्यम से एक जागरूकता अभियान के तहत एक वेबीनार करने का निर्णय लिया गया जिसमें गूगल मीट के माध्यम से तकरीबन 100 प्रतिभागी भाग लेंगे इसमें मुख्य रूप से प्रांत सचिव मुकेश रस्तोगी, प्रांत सह सचिव डॉ मुरली सिंह , सह सचिव श्री राम कुमार एडवोकेट, अनुसंधान प्रमुख डॉक्टर शिव भूषण शर्मा , सहायक अनुसंधान प्रमुख श्री अरविंद नेहरा ,जिला उपाध्यक्ष गाजियाबाद श्री जयराम प्रजापति जिलाध्यक्ष शामली राकेश बर्मन, श्री लोकेंद्र सिंह जिला संयोजक अमरोहा, श्री विनय अरोरा प्रांत उपाध्यक्ष, श्री कुलदीप गुप्ता, श्री संजीव शर्मा, सौरभ जैन आदि उपस्थित थे।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply