
सत्यम् लाइव, 2 फरवरी 2021, दिल्ली।। आज प्रात: प्रारम्भ हुए सत्र में तीन नए कृषि क़ानूनों को लेकर विपक्ष के सदस्यों ने राज्य सभा में जमकर विरोध किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही 11:30 बजे तक स्थगित कर दी गई है। इससे पहले भी विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा और नारेबाज़ी की थी जिसके बाद कार्यवाही 10:30 बजे तक स्थगित कर दी गई थी। विपक्षी दलों कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और वामपंथी दलों ने किसानों के आंदोलन पर आज ही चर्चा की मांग की थी जिसे सभापति ने ठुकरा दिया इसके बाद इन पार्टियों के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।

सरकार ने दिल्ली के पास सिंघु, टिकरी और ग़ाज़ीपुर सीमा पर आवाजाही और इंटरनेट को बाधित करने के लिए क़दम उठाए हैं। ग़ाज़ीपुर और सिंघु में पुलिस ने बैरिकेडों के बीच सीमेंट डालकर रास्ते पर दीवार सी बना दी है जिससे किसानों के लिए आना-जाना मुश्किल हो गया है वहीं टिकरी सीमा पर लोहे की लंबी कीलें बिछा दी दी गई हैं। हरियाणा से लगे सिंघु बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों का आंदोलन मंगलवार को 69वें दिन में पहुँच गया। यूपी से लगे ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का आज 68वाँ दिन है ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में किसान की संख्या अभी भी बढती ही जा रही है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply