
सत्यम् लाइव, 4 जनवरी 2021, मुजफ्फरनगर : 3 जनवरी 2021 जानसठ ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम गुजरेहडी में लुई ब्रेल जयंती उपलक्ष में नेत्रहीनों के लिए लुई ब्रेल ने एक ऐसा चमत्कार किया कि उन्होंने ऐसे लिपि का आविष्कार किया जिससे लोग ब्रेल लिपि के माध्यम से हिंदी और इंग्लिश व अन्य भाषा में आसानी से पढ़ लिख सकते हैं इस चमत्कार से ही आज नेत्रहीन लोगों का देश में ही नहीं अभी तो सारे विश्व में शिक्षा के जगत में व सांस्कृतिक जगत में उन्होंने एक नाम रोशन किया है

इसी कड़ी में सक्षम जिला यूनिट मुजफ्फरनगर व सक्षम मानसिकता प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत ने एक संयुक्त कार्यक्रम कर कर समस्त ग्राम वासियों को नेत्रहीनों के लिए शपथ दिलाई की आज से हम नेत्रहीनों में दिव्यांगों की सेवा के लिए तत्पर कार्य करेंगे और किसी भी समस्याओं से ऊपर उठकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहेंगे इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आनंगपाल सिंह कार्यकारी जिलाध्यक्ष सक्षम व डॉक्टर निरंकार प्रसाद आर्य जिला सचिव सक्षम मुजफ्फरनगर यूनिट ने कार्यक्रम का संचालन किया गोकुल सिंह नेताजी व कार्यक्रम संयोजक उदित राज प्रमुख मानसिक मंदता प्रकोष्ठ मेरठ प्रांत ने किया
ये भी पढ़े: मुरादनगर शमशान घाट में बड़े हादसे में अभी तक 25 लोगो की मौत !
इस उपलक्ष में ग्राम वासियों ने लुई ब्रेल से प्रेरणा लेकर इस प्रकार की शपथ ली की हम भविष्य में नेत्रहीनों के लिए विकास के वह अन्य कार्य को सुचारू रूप से करते रहेंगे जिससे भविष्य में नेत्रहीनों को अपने आप पर इस प्रकार का गर्व हो कि वह इस घड़ी में अकेले नहीं उनके साथ आम जनमानस खड़ा हुआ है समदृष्टि क्षमता एवं अनुसंधान मंडल मेरठ प्रांत ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में जानसठ ग्रामीण में सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र सुचारु रुप से चालू किया जाएगा जिससे दिव्यांगों को लाभ मिलेगा और किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा हम दिव्यांगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे इस मौके पर पून्नालाल ,टिंकू नेहरा, श्री कर्म सिंह, विशाल कुमार, अश्वनी कुमार, अजीत सिंह ,विक्की नाहरियां, शरण, रजत व जिला कार्यालय प्रमुख श्री अभय कुमार शक्करवाल मुख्य रूप से मौजूद थे।
सवांददाता- डॉ. मुरली सिंह
Leave a Reply