
सत्यम् लााइव, 31 मार्च 2021, दिल्ली।। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को 75 वर्षीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बाइपास सर्जरी सफलता पूर्वक संपन्न हो गई है। राष्ट्रपति की स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद को शुक्रवार 27 मार्च की सुबह सीने में तकलीफ होने की बजह से, स्वास्थ्य जांच के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था। वहॉ से एम्स के लिए रेफर किया था। दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टरों ने उन्हें बाइपास सर्जरी कराने की सलाह दी थी, जिसके लिए 30 मार्च का समय तय किया गया था।
सर्जरी के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया, ”भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दिल्ली एम्स में सफल बाईपास सर्जरी की गई है। मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं। राष्ट्रपति जी के स्वास्थ्य का हाल-चाल जानने के लिए एम्स के निदेशक से बात की। मैं उनकी सलामती और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी ने भी महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी की स्वस्थ होने की कामना प्रभु श्रीराम से की।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply