थाना मुखर्जी नगर की पीओ स्पेशलिस्ट टीम ने दबोचा एंबुलेंस चालक !

सत्यम् लाइव, 2 मई , 2021, दिल्ली।। कोरोना महामारी में एंबुलेंस चालक भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर अधिक किराया वसूल कर अपनी जेब में गर्म कर रहे हैं । कोविड-19 के मरीज का शव ले जाने के नाम पर 6 किलोमीटर के लिए 14000 रुपए वसूले जा रहे थे ।

मुखर्जी नगर थानाध्यक्ष करन सिंह राणा को सूचना मिली की एंबुलेंस चालक शव ले जाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस बात का संज्ञान थानाध्यक्ष ने लिया व अपनी पि ओ स्पेशलिस्ट टीम को जिम्मा सौंपा। एएसआई शिशु भान, हवलदार जयप्रकाश व सिपाही महेश ने जाल बिछाया । सिपाही महेश ने एंबुलेंस चालक को फोन करके कहा कि उन्हें एक शव न्यू लाइफ हॉस्पिटल मुखर्जी नगर से निगमबोध घाट तक लेकर जाना है । वह अकेले हैं और उन्हें एंबुलेंस की जरूरत है। इस पर चालक ने कहा की शव ले जाने का किराया ₹14000 देना होगा। उसने बकायदा रसीद भी भेजी । पुलिस टीम ने उसको बुलाया और धर दबोचा । पुलिस जांच में पता चला कि एंबुलेंस चालक का नाम कांडी लाल है और उसका एंबुलेंस वैन नंबर UP 24 J 9174 जिसको कि वह शव ले जाने में इस्तेमाल करता है । उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पुलिस जांच कर रही है कि और उसने कितने लोगों से अवैध वसूली की है ।

Ads Middle of Post
Advertisements

संवाददाता- मनोज सिंह

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.