
सत्यम् लाइव, 7 सितम्बर 2020, दिल्ली।। काफी समय से भारतीय जीवन बीमा निगम को बेचने की जो कवायद चल रही थी वो अब अंतिम चरण में आ चुकी है। यह तय हो गया है कि कुल 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी जाएगी। एलआईसी को बेचने के लिए कैबिनेट प्रस्ताव जो तैयार किया गया है एलआईसी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी की जा रही थी परन्तु अब यह बिक्री 25 फीसदी हिस्सेदारी तक की हो चुकी है। हिस्सेदारी बेचने के साथ ही एलआईसी बड़ी संख्या में बोनस शेयर भी जारी कर सकती है। सीएनबीसी आवाज में प्रकाशित खबर के अनुसार वित्त मंत्रालय ने कैबिनेट के लिए अंतिम प्रस्ताव लगभग तैयार कर लिया है। इसमें एलआईसी एक्ट में बदलाव के बारे में भी तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार सरकार आईपीओ के जरिए एलआईसी में हिस्सेदारी बेचेगी। आपको ज्ञात है कि देश की नहीं दुनिया की टॉप बीमा कम्पनी में आती है भारत को एलआईसी बेेशुमार दौलत कमा कर देने वाली एक मात्र ऐसी संस्था है जो कभी भी घाटे पर नहीं जा सकती है बल्कि भारतीय स्वदेशी आन्दोलक के प्रेरक राजीव दीक्षित के अनुसार एलआईसी ने भारत को भारतीयता का आधार देकर जगह जगह पर पानी पीनेे तक की सुविधा कराई है। आज भी बीमा सेक्टर की देश में कुल एसेट 37 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें से केवल एलआईसी का हिस्सा ही 33 लाख करोड़ रुपये के आसपस है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply