
सत्यम् लाइव, 4 फरवरी, 2021, दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट में कोविड का रोना रो कर आम जनता की समस्याओं को केंद्र सरकार द्वारा अनदेखा कर दिया गया है। सबसे मुख्य बात यह है कि देश में मध्यमवर्गीय परिवारों की संख्या सबसे अधिक है और सबसे अधिक टैक्स मध्यमवर्गीय परिवारों द्वारा ही दिया जाता है, बावजूद इसके मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स स्लैब में कोई छूट नहीं दी गई है। वास्तव में यह मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ अन्याय है और धोखा है।
उक्त बातें दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी पं सुरेश चंद्र दुबे ने कहीं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से ट्विटर के माध्यम से यह मांग की गई थी कि बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव करके मध्यमवर्गीय परिवारों को राहत देने की कृपा करें, बावजूद इसके केंद्र सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।
(नीरज दुबे – संवाददाता)
Leave a Reply