सस्ता चाहिए तो अफगानिस्तान चले …भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन

सत्यम् लाइव, 19 अगस्त 2021, मप्र।। भारतीय जनता पार्टी के एक नेताओं ने मॅहगाई पर स्वयं को निदोर्ष बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है अभी तक कोई भी वर्त्ता करनी हो तो पाकिस्तान का नाम लिया करते थे अब नया मुद्दा मिल गया है तालिबान। मध्य प्रदेश कटनी के भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने पत्रकार से बात करते हुए कहा ‘‘तालिबान चले जाओ, वहां जाकर देख लो। पेट्रोल 50 रुपये है वहां। वहां से भरवा के लाओ।

वहां भरवाने वाला कोई नहीं है।’ शन्ति तो है यहॉ कम से कम। साथ ही कहा कि देश में कोरोना तीसरी लहर आने वाली है। दो लहर आ चुकी हैं। आप बताइये आप पत्रकार हैं आप पेट्रोल की बात कर रहे हो किस हालत से देश से गुजर रहा है? जरा भी अहसास है आपको। तीसरी लहर बताने वाले रामरतन जी ने स्वयं मास्क नहीं लगाया था और न ही उनके साथ इस उत्तर से प्रसन्नता जाहिर करने वाले किसी साथी ने मास्क लगाया था।

Ads Middle of Post
Advertisements

2014 के चुनाव से पहले की बीजेपी के मुख्य सदस्यों को तालिबान नहीं दिख रहा था और मंचों पर खड़े होकर जनता को रेट कैसे कम किये जाये ये बता रहे थे। सिलेण्डर लेकर धरना देना, गाड़ी को छोड़कर मप्र के आज के मुख्यमंत्री स्वयं साईकिल से चल रहे थे। परन्तु अब एक के बाद एक विवादित बयान देते हैं और अपनी ही पीठ थपथपाते हुए कहते हैं कि यदि मोदी जी प्रधानमंत्री न होते तो पेट्रोल के रेट 200 रूपये होते। ये शब्द पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के हैं।

सुनील शुक्ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.