
सत्यम् लाइव, 1 अगस्त 2020, दिल्ली।। असम और बिहार मेें बारिश ने हाहाकार मचा रखा है बिहार लगभग 47 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं जबकि असम में अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं अब न जीवन जीने का सहारा दिख रहा है और न ही उन्हें कहीं से सहारा आता हुआ नजर आ रहा है। अभी आपदा कम होते नजर नहीं आ रही है भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि चार माह के बरसात में अगले दो माह तो अभी बारिश हो सकती है। इसी विषय पर भारतीय शास्त्रों के जानकारों से जाने तो उनका तो पिछले कई सालों से कह रहे हैं कि अभी बारिश धोबी केे घर में है अत: बारिश अगले साल तक होती रहेगी। परन्तु इसको तो अन्धविश्वास कहा जाता है सोशल मीडिया पर एक गॉव केे बुर्जुग ने चार मिट्टी की हॉडी को रखकर बीच में आग लगाकर दिखाया कि जितने माह बारिश होगी उतनी ही हॉडी टूट जायेगीं तो चारो हॉडी टूट जाने पर कहा था कि चार माह तक लगातार बारिश है। पूरे देश मेें बाढ जैसी स्थिति बनी हुई ऐसा कहना अनुचित न होगा कि शायद ही कोई ऐसा प्रदेश बचा हो जहॉ पर पानी ने अपना भयावह रूप न दिखाया हो, जिन प्रदेश में पानी कम है उन प्रदेशों में भय का वातावरण साफ दिखाई दे रहा है। हरियाणा में बारिश न के बराबर है हरियाणा और पंजाब में भयावह बारिश होते ही दिल्ली में बाढ का खतरा अपने आप बढ जायेगा और दिल्ली में तो दो घंटे की जबरदस्त बारिश से ऐसा लगता है कि पूरा पश्चिमी विकास की नींव मजबूत की जा चुकी है। असम में कोकराझार जिले के गोसाईगांव में बाढ़ के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलन के कारण मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 135 हो गई है।
मंसूर आलम
Leave a Reply