
सत्यम् लाइव, 13 नवम्बर 2020, दिल्ली।। गांधी नगर में स्थित मुल्तानी मोहल्ला, प्लॉट नंबर-790 में आग लगने की सूचना मिली। दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने कहा कि शहर के गांधी नगर इलाके में एक कपड़े की दुकान-सह-गोदाम में गुरुवार को एक बड़ी आग लग गई। उन्होंने कहा कि विस्फोट के बारे में एक कॉल रात 8.45 बजे के आसपास प्राप्त हुई थी। संकरी गलियां होने की वजह से दमकल कर्मियों को घटना स्थल पर पहुंचने में दिक्कतों का सामने करना पड़ा। देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे। पुलिस के मुताबिक गोदाम दुर्गा प्रसाद नामक शख्स का बताया जा रहा है। पुलिस आग के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही थी। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि छत्तीस फायर टेंडर को सेवा में दबा दिया गया है। आग की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बाद में आसपास के दमकल केंद्रों से और गाड़ियों को बुलाया गया।
देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल की कुल 26 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी थी। गांधी नगर थाना आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।
Leave a Reply