
सत्यम् लाइव, 02 दिसम्बर 2020, ग्रेटर नॉएडा : कासना कस्बे में सोमवार को मोबाइल में गाने सुनने के लिए किशोरी ने फंदा लगाकर जान दे दी। किशोरी पिता से मोबाइल घर पर छोड़कर जाने की जिद कर रही थी, लेकिन वह फोन लेकर ड्यूटी पर चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। घर से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कासना थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि मूलरूप से बुलंदशहर निवासी मनोज कुमार कासना कस्बे में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को मनोज की बेटी दृष्टि (14) वर्षीय ने पिता से कहा कि उसे गाने सुनने हैं। ऐसे में वह फोन घर पर छोड़कर जाएं, लेकिन वह फोन लेकर चले गए। इससे नाराज होकर दृष्टि ने पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी।
संवाददाता हिमांशु कुमार
Leave a Reply