
सत्यम् लाइव 12 मई 2020, दिल्ली।। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आ रहे कुछ समय मेें मौसम में बदलाव एक नयी बीमारी का कारण बन सकते हैं। इन्हीं शब्दों को जब भारत के सूर्य कीी गति के अनुसार बोलता हूॅ तो ऐसे कहता हूॅ कि उत्तरायण काल में, भारत के शासकों ने किसी वायरस को आमंत्रित करके सूर्य देव का अपमान किया है अत: अब नाराज सूर्य देव ने अपने कदम जेठ के मास में पीछे हटा लिये हैं समय रहते बीमारी का जिक्र आवश्यक है क्योंकि बारिश के पानी से जेठ मास मेें तो कीटाणु कम पैदा होगें, पर होगें अवश्य ही। अगले 24 घंटे के अन्दर पश्चिमी भारत में ऑधी केे साथ बारिश आ सकती है समाचार लिखे जाने तक दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित तमाम क्षेत्रों में बादल लदे हुए हैं।
पत्रकार मंसूर आलम
Leave a Reply