
सत्यम् लाइव, 12 फरवरी 2021, दिल्ली।। आपदा ही आपदा ने घेरा हुआ है इस समय अभी उत्तराचंल थमा ही नहीं है तो दूसरी तरफ भूकम्प आज राजस्थान के शहर बीकानेर में शुक्रवार सुबह आठ बजकर एक मिनट पर आए भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। सुबह-सुबह भूकंप के झटके आने से लोग परेशान हो गए थे।
जबकि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर से 420 किमी उत्तर पश्चिम में था। दो दिन पहले ही िमिजोरम में 3.1 रिक्टर के भूकम्प के झटके महशूस किये गये थे जबकि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी पिछले कुछ महीनों में भूकंप के कई बार हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में पांच बार भूकंप के झटकों से हिल चुकी हैं।
वहीं प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद आई छोटी सुनामी से खतरा बना हुआ था परन्तु अब कहा जा रहा है कि शायद ये सुनामी का खतरा टल चुका है। इस सुनामी से भारत को तो नहीं परन्तु पिछले वर्ष से लेकर अब तक पूरे विश्व प्रकृति के खतरे देख रहा है परन्तु प्रकृति के विरोध में होने वाले विकास को रोक नहीं पा रहा है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply