
सत्यम् लाइव, 19 मई 2020, दिल्ली | थाना ज्योति नगर के कोरोना योद्धाओं का सम्मान “अखिल भारतीय कश्यप निषाद मल्लाह विकास मंच (रजि.) के तत्वाधान में संस्था के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री राम गोपाल जी के निवास स्थान ई- ब्लॉक पूर्वी गोकलपुर दिल्ली -94 पर संस्था के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनता द्वारा फूलों की वर्षा एवं गुलाब के फूलों द्वारा किया गया और सम्मान के रूप में अंगोछा सैनिटाइजर , मास्क , उपहार आदि भेंट किए।
संस्था के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री राम गोपाल जी ने दिल्ली पुलिस के सभी योद्धाओं का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया और दिल्ली पुलिस की इस महामारी में योगदान की सराहना की ,मास्टर तेजपाल जी ने कोरॉना के ऊपर लिखी अपनी कविता से सभी का मन मोह लिया |
इस अवसर पर संस्था के श्री राम गोपाल जी ,तेजपाल जी, रामवीर जी ,कुलदीप जी ,संदीप जी, मोनू जी ,विक्रम जी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में विशेष सहयोगी रहे श्री रोहतास, जी वीरेंद्र जी ,अमित जी कुलदीप जी, अरोड़ा जी,रमेश चंद जी, मिश्रा जी , डी.के गांधीजी आदि मौजूद रहे |





Leave a Reply