
सत्यम् लाइव, 23 मार्च 2021, दिल्ली।। दिल्ली सरकार स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की शुरुआत करने जा रही है. दिल्ली सरकार के मुताबिक ये स्कूल अलग-अलग विषयों जैसे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित (स्टेम) , प्रदर्शन और दृश्य कला, हयूमैनिटिज़ और 21वीं सदी के कौशल क्षेत्रों में प्रतिभाशाली छात्रों को ये ज्ञान सीखाया जायेगा। दिल्ली सरकार के अनुसार विद्यालयों का चयन विद्यार्थी अपनी पसंद के आधार पर करेंगे, जहां उन्हें 9वीं से 12वीं तक की स्कूली शिक्षा दी जाएगी।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम स्पेशलाइजेशन के युग में जी रहे हैं और हमारे बच्चों को ऐसे अवसरों की जरूरत है जो भविष्य की चुनौतियों के लिए उन्हें तैयार कर सके। हर बच्चा खुद में अनूठा और प्रतिभाशाली है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें अपने जीवन में उच्च सफलता प्राप्त हो। जिसके लिये इस शिक्षा की आवश्यकता जगत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिये है।इस आयोजन के लिये कैबिनेट की दी मंजूरी है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply