
सत्यम् लाइव, 19 फरवरी 2021, दिल्ली।। पश्चिम बंगाल मेें चुनाव में, की राजनीति की लडाई अब आमने सामने की तीखी प्रतिक्रिया में तब्दील होती नजर आने लगी है और जब ऐसी समाचार आने लगे तो ये सोचना चाहिए कि कहीं चुनाव तो नजदीक नहीं है क्योंकि उसी दौरान ही नेता बडे बडे भाषण के दौरान कुछ बोल जाते हैं ऐसा ही पश्चिम बंगाल में हुआ है जहाॅॅ पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने होम मिनिस्टर अमित शाह के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है
साथ ही कोर्ट ने अमित शाह को 22 फरवरी को कोर्ट में तलब होने का आदेश जारी किया है। हलॉकि यह मामला पुराना है सन् 2018 की एक रैली में अमित शाह ने अभिषेक बनर्जी पर कुछ भष्ट्राचार के आरोप लगाये थे। अमित शाह ने कहा था, ‘नारदा, शारदा, रोज वैली, सिंडिकेट भष्ट्राचार में ममता बनर्जी ने लगातार भ्रष्टाचार किए।’ अभिषेक बनर्जी के साथ किया बताया था। ये बात अमित शाह ने कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते कही थी।
अमित शाह ने कहा था, ‘बंगाल के गांवों के लोगों क्या आपके गांव तक पैसा पहुंचता है? जोर से बताइए। क्या आपके गांव तक पैसा पहुंचता है? यह कहां चला जाता है? मोदी जी भेजते हैं। आखिर 3,59,000 करोड़ रुपया कहां चला गया? क्या यह भतीजे और सिंडिकेट को गिफ्ट कर दिया गया। या फिर तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।’
सुनील शुक्ल
Leave a Reply