लोनी गाजियाबाद में सक्षम वह अदिति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में शिविर संपन्न |

सत्‍यम् लाइव, 06 दिसम्बर, 2020, उत्तर प्रदेश : सक्षम जिला यूनिट गाजियाबाद में अदिति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में एक कैंप का आयोजन किया गया कैंप अदिति फाउंडेशन बलराम नगर में आयोजित किया गया इसमें करीब 100 अभिभावकों व दिव्यांग जनों ने हिस्सा लिया अभिभावकों को संबोधित करते हुए सक्षम मेरठ प्रांत के सचिव डॉ मुरली सिंह ने समस्त अभिभावकों को आश्वस्त किया कि सक्षम दिव्यांग जनों का एक ऐसा राष्ट्रीय व्यापी संगठन है जो समय समय पर दिव्यांगों के लिए कैंपों का आयोजन व उनके प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले उपकरणों के लिए कार्य करता रहता है |

सरकार व स्वयंसेवी संस्थाओं से किस प्रकार की सहायता प्रदान की जा सकती है विस्तार पूर्वक अभिभावकों को जानकारी दी और कहा कि एक विशेषज्ञ होने के नाते मैं भी वे सक्षम जिला यूनिट गाजियाबाद आपके साथ हमेशा तत्पर खड़ा है आपको अपने बच्चे के विषय में किसी भी प्रकार की सलाह मशवरा लेना है तो आप गाजियाबाद गोविंदपुरम व लोनी अदिति फाउंडेशन में किसी भी समय ले सकते हैं इसी मौके पर अदिति फाउंडेशन की निदेशक व सक्षम महिला प्रमुख जिला गाजियाबाद श्रीमती क्षमा गर्ग ने सभी अभिभावकों को कहा कि मैंने अदिति फाउंडेशन नाम से जो विशेष स्कूल चालू करा हुआ है उसमें आप कभी भी किसी भी सलाह के लिए वह किसी भी उपकरण के लिए आ सकते हैं|

अब से पहले मैं अकेली फाउंडेशन को चला रही थी पर अब मेरे साथ सक्षम जिला यूनिट गाजियाबाद व सक्षम मेरठ प्रांत की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी वह कार्यकर्ता तत्पर है इसलिए कभी भी किसी उपकरण की किसी सलाह मशवरे की कोई भी आवश्यकता है निसंकोच कभी भी आ सकते हैं और विद्यालय में अपने बच्चे का प्रवेश भी करा सकते हैं आज से मैं विश्वास दिलाती हूं कि सक्षम जो दिव्यांग जनों का एक राष्ट्रव्यापी संगठन है उस संगठन को मजबूत कर जिले में एक सशक्त संगठन का परिचय आप लोगों के सामने रखा जाएगा और दिव्यांगजन अपने आप को ऐसा ही महसूस ना करें हम उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे इसी कड़ी में सहायक अनुसंधान प्रमुख श्री अरविंद कुमार नेहरा मेरठ प्रांत ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे पास हर प्रकार के विशेषज्ञ की टीम है|

Ads Middle of Post
Advertisements

हम हमेशा जिला स्तर और प्रांत स्तर पर कैंपों का आयोजन वह दिव्यांगजन सलाह केंद्र के माध्यम से दिव्यांगों को हर प्रकार की मदद का आश्वासन देते हैं और आश्वस्त करते हैं कि आपको किसी भी प्रकार की भविष्य में उपकरण से संबंधित प्रशिक्षण से संबंधित रोजगार के अन्य माध्यमों से संबंधित कोई भी परेशानी अगर है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं इसी कड़ी में अदिति फाउंडेशन लोनी गाजियाबाद में दिव्यांगजन सलाह केंद्र के रूप में कार्य करेगा |

आपको कभी भी किसी भी प्रकार की सलाह मशवरे की या कोई भी मदद की आवश्यकता है तो आप निसंकोच संपर्क करें इस अवसर पर श्रवर्ण बाधित प्रकोष्ठ के प्रमुख श्री विनय कुमार जयंत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के दिव्यांग जनों के उपकरण के लिए अगर आपको किसी आवश्यकता है तो आप अदिति फाउंडेशन की निदेशक व सक्षम की महिला प्रमुख श्रीमती क्षाम अक्ष गर्ग से संपर्क कर सकते हैं हम हमेशा तत्पर आपके साथ हैं कैंप में अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सक्षम संगठन जो दिव्यांग जनों का एक राष्ट्रीय संगठन निष्पक्ष और इमानदारी से कार्यरत है उसके साथ कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वायदा किया है और कहा कि वास्तव में सक्षम मानवता के बंधुता का एक मात्र दिव्यांगता का एक संगठन है|

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.