
सत्यम् लाइव, 24 मार्च 2021, दिल्ली।। उत्तर प्रदेश में अब परीक्षाओं पर फिर से संकट के बादल छाने लगे हैं कारण है पंचायती चुनाव। पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड की परीक्षाओं का निर्धारित कार्यक्रम पर शुरू होना मुश्किल दिखाई दे रहा हैै 24 अप्रैल से शुरू होनी वाली बोर्ड की परीक्षाएं अब ये मई के पहले हफ्ते में हो सकती है राज्य निर्वाचन आयोग ने बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम को आगे बढाने का आग्रह किया है हालांकि परन्तु अभी तक यूपी बोर्ड की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है।
दूसरी तरफ चुनाव आयोग भी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव को करा पाने में असमर्थता जता रहा है आयोग ने कहा है कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव कराने से लेकर मतगणना तक के लिए करीब 30 से 35 दिन का समय चाहिए। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था जिसके अनुसार यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होकर 10 मई तक चलेगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 अप्रैल को शुरू होकर 12 मई को खत्म होगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जायेंगी।
इनमें सुबह 8.00 बजे से 11.15 बजे तक और दोपहर की पाली में दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जायेंगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब 56 लाख छात्रों को परीक्षा देनी है। अब परीक्षाएं सीबीएसई के साथ ही होने के आसार जताये जा रहे हैं जो 4 मई से हो सकती हैं।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply