
सत्य्रम् लाइव, 1 अगस्त 2020।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के चलते हुए भीड न होने देने की तैयारी में सभी लगे हुए हैं अत: भीड न बढाकर 5 अगस्त 2020 को आप घर पर ही रहकर लाइव प्रसारण देख सकते हैं। मंदिर की आधारशिला खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। ऐसे में भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले 200 मेहमानों की लिस्ट को प्रधानंमत्री कार्यालय से अनुमति मिल गई है। कोरोना वायरस के कारण सूची में शामिल लोगों को 50-50 के चार भागों में बांटा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ 50 साधु संत शामिल होंगे। कार्यक्रम में आने वालों में उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी का नाम भी शामिल हैं। लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह, साध्वी ऋतंभरा और विनय कटियार व अन्य नेता शामिल होंगे। 5 अगस्त के लिए रामलला को लेकर हो रही तैयारियों के बारे में बतायेें कि उस दिन के लिए विशेष रूप से सजाया जाएगा रामलला को हरे रंग के वस्त्र पहनाए जाएंगे। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया कि 5 अगस्त के दिन बुधवार है और इस दिन का रंग हरा माना जाता है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply