भूमि पूजन: कहीं रामायण पाठ तो कहीं यज्ञ

सत्‍यम् लाइव, 5 अगस्‍त 2020, दिल्‍ली।। चैत्र मास की नवमी दोपहर 12 बजे अयोध्‍या नगरी मेें जन्‍मे रामलला के, जन्‍म भूमि मन्दिर के लिये कियेे जा शिलान्‍यास पूजन के उपलक्ष्‍य में सम्‍पूर्ण भारत मेें कहीं पर तुलसी कृत श्रीराम चरित मानस पाठ किया हा रहा है तो कहीं पर यज्ञ का आयोजन किया गया। ये पूजन 4 अगस्‍त से ही जगह जगह प्रारम्‍भ हो गया। श्रीराम सांस्‍कृति शेाध संस्‍थान न्‍यास ने इस आयोजन में, सहभागिता केे रूप श्रीराम की यात्रा समस्‍त मार्गों के बारे सबको अवगत कराने केे लिये अतिशीघ्र ही, एक डाक्‍यूमेन्‍ट्री श्रीखण्‍ड एडवटाईजिंग तथा भारतीय किसान गौरक्षा दल को सौपीं। जिसको पूर्ण करने का प्रसारित करने के लिये सत्‍यम लाइव अपना प्रसारण केन्‍द्र देगा। डॉ. राम अवतार शर्मा जी ने जो यह कार्य जो इन तीनों समितियों को सौंपा है इसके लिये तीनों समिति ने सौभाग्‍य बताते हुए, इस पर कार्य अभी और आज से ही प्रारम्‍भ कर दिया है।

दिल्‍ली के शाहदरा के अशोक नगर में योग प्राणायाम के समस्‍त कक्षाओं ने मिलकर यज्ञ करके जो भी धन राशि प्राप्‍त हुई उसे श्रीराम मन्दिर अयोध्‍या भेजनेे का निर्णय लिया।

Ads Middle of Post
Advertisements

वैदिक मंत्रोंं के उचारण के साथ यज्ञ को सम्‍पन्‍न कराने में सभी अशोक नगर और मीत नगर सहित सभी योगी जनने सहयोग किया। इस यज्ञ का आयोजन श्रीपाल जी, सक्‍सेना जी, कैलाश समोसा तथा पंडित जी सहित समस्‍त योगाचार्य सहित उपस्थिति रहे।

सुनील शुक्‍ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.