लव जेहाद से जुड़े मामले को लेकर यूपी का बरेली जनपद मंगलवार को गरमाया ।

सत्‍यम् लाइव, 22 अक्टूबर 2020, बरैली || लव जेहाद से जुड़े मामले को लेकर यूपी का बरेली जनपद मंगलवार को गरमा गया। लड़की की सकुशल बरामदगी व आरोपी पक्ष पर कार्रव ाई की मांग को लेकर भाजपा समेत कई हिन्दू संगठनों ने किला थाने का घेराव कर हंगामा किया। हंगामे के दौरान एएसपी व प्रदर्शनकारियों की नोकझोंक हो गयी। उग्र प्रदर्शनकारियों ने किला थाने में कुर्सियां फेंकते हुए तोड़फोड़ कर दी। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने बल प्रयोग कर हिन्दू संगठनों के प्रदर्शनकारियों को लाठियां भांज खदेड़ दिया। जिसके बाद मामला और तूल पकड़ गया। घंटों किला थाना प्रदर्शनकारियों के हवाले रहा। लव जेहाद बंद करो व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे।

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में भाजपा के कई विधायकों ने भी मौके पर डेरा डाल दिया। प्रदर्शनकारियों से अभद्रता व उन पर लाठियां भांजने वाले एएसपी व पुलिस कर्मियों के सस्पेंशन और लड़की बरामदगी के साथ ही आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग ने जोर पकड़ लिया। स्थिति बिगड़ती देख लखनऊ तक फोन घनघनाये गये। एडीजी जोन तक को इस संवेदनशील प्रकरण में मौके पर पहुंचना पड़ा। एडीजी जोन ने डीआईजी रेंज व एसएसपी बरेली की मौजूदगी में भाजपा विधायकों व प्रदर्शनकारियों की बात सुनी। लड़की की बरामदगी व आरोपी पक्ष पर उचित कानूनी कार्रवाई करने, एएसपी आईपीएस साद मियां खां के खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई कराने, एसएचओ किला सतीश यादव को लाइन हाजिर करने, चौकी प्रभारी मलूकपुर रजनीश यादव व प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजने वाले सिपाहियों को सस्पेंड करने के आश्वासन पर हिन्दू संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारी शांत हुए।

Ads Middle of Post
Advertisements

दरअसल, 17 अक्तूबर को यूपी के बरेली जनपद अंतर्गत किला थाना क्षेत्र के रहने वाले परिवार की लड़की जोकि बीएससी छात्रा है। आठ लाख रुपये व सोने की चेन लेकर रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी। परिजनों ने बिलाल समेत छह अन्य आरोपियों के खिलाफ किला थाना में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनकी बेटी को अगवा कर लिया है। आरोप है कि किला पुलिस ने पहले तो एफआईआर दर्ज करने में ही हीलाहवाली की। बाद में लड़की की बरामदगी में रूचि नहीं दिखायी। इस बीच, सोशल मीडिया पर लड़की शिवानी मिश्रा (काल्पनिक नाम) ने वीडियो वायरल कर कहा है कि उसने आरोपी बिलाल के साथ स्वेच्छा से शादी कर ली है। खुद के बालिग होने का दावा करते हुए पुलिस कप्तान व एसपी सिटी से बिलाल के परिवार को परेशान न करने की गुहार लगाई है। इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा, हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों में आक्रोश फैल गया। हिन्दू संगठनों का आरोप है कि ये लव जेहाद का मामला है। उन्होंने आरोपी बिलाल की सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरें दिखाते हुए कहा है कि नाम व समुदाय बदलकर बिलाल जैसे लोग हमारे समाज की लड़कियों को बहला फुसलाकर ले जाते हैं। उनका शोषण करने के साथ ही धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आरोपी बिलाल कुछ दोस्तों के साथ बाकायदा हिन्दू परंपरा अनुसार माथे पर टीका लगाये है और हाथ में कलावा बांधे है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़की ने आरोपी बिलाल आदि के दबाब में सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल किया है। साथ ही लड़की के नाबालिग होने का दावा करते हुए परिवार ने एफआईआर में लड़की की उम्र 17 साल बतायी है।

ये भी पढ़े : उन्नाव BJP विधायक पंकज गुप्ता ने दिया कोतवाली में धरना

एडीजी जोन अविनाश चन्द्र ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी रेंज राजेश पांडेय व एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण के नेतृत्व में एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, एसपीआरए डाक्टर संसार सिंह के साथ ही शहर के सभी सीओ व थानेदारों को मौके पर भारी फोर्स के साथ स्थिति को नियंत्रित करने में लगाया। एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने मौके पर मीडिया कर्मियों को बताया कि मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। लड़की की बरामदगी के साथ ही आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी। मामले में एफआईआर दर्ज है। एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि लड़की का लोकेशन दिल्ली में मिला है। पुलिस टीमें चौकी प्रभारी गढ़ी अजय शुक्ला के साथ वहां मौजूद हैं। जल्द लड़की को बरामद कर लिया जायेगा। एसएसपी बरेली के मुताबिक, किला प्रकरण में एसएचओ को लाइन हाजिर , चौकी प्रभारी मलूकपुर व अन्य दोषी सिपाहियों के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की जायेगी। थाने में तोड़फोड़ व हंगामा करने वाले प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर के संबंध में अभी पुलिस अफसरों ने स्थिति साफ नहीं की है।

रिपोर्टर – संदीप चंद्रा (बरेली उ. प्र.)

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.