विनोद दुआ के खिलाफ दर्ज शिकायत पर सभी पत्रकारों ने किया विरोध

सत्‍यम् लाइव, 6 मई 2020, दिल्ली।। दिल्ली पुलिस में भाजपा के प्रवक्ता नवीन कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई है कि सार्वजनिक उत्‍पाद पैदा करने वाले बयान देते। अपराध शाखा को दी गई शिकायत में नवीन कुमार ने विनोद दुआ पर आरोप लगाया कि वह यूट्यूब पर ‘‘द विनोद दुआ शो’’ के माध्यम से ‘‘फर्जी सूचनाएं फैला’’ रहे हैं। विनोद दुआ जी का कहना है कि ‘‘पुलिस ने अभी तक मुझसे संपर्क नहीं किया है अत: मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकता।’’ नवीन कुमार ने विनोद दुआ पर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान ‘‘गलत रिपोर्टिंग’’ करने के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि दुआ ने कहा था, ‘‘केंद्र सरकार ने हिंसा को रोकने के लिए कुछ नहीं किया।’’ कुमार ने यह भी आरोप लगाए कि दुआ ने प्रधानमंत्री को ‘‘कागजी शेर’’ बताया था। पुलिस ने कहा कि भादंसं की धारा 290, 505 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। देश में पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज़ करना आज एक चलन हो गया है HW न्यूज़ नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर सुजीत नायर ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखा और विनोद दुआ का पूरी तरह से समर्थन किया। पत्रकार आशुतोष, पत्रकार माधवन नारायणन, पत्रकार अभिसार शर्मा, पत्रकार अरफ़ा ख़ानम शेरवानी साथ में मुंबई के Television Journalist Association के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने भी दुआ के खिलाफ दायर की गई FIR का विरोध किया है। सभी वरिष्‍‍‍ठ पत्रकार विरोध जताया है। हम सब भी विनोद दुआ जैसे वरिष्‍ठ पत्रकार की इज्‍जत से देखते हुए, आने वाली पीढी को उनसे कुछ सीखने को कहते हैं ऐसे में एक इतने बडे चौथे स्‍तम्‍भ के महान दर्शनिक के खिलाफ कुछ कहने से पहले सत्‍य को न जॉचने वाले की आलोचना करतेे हैं।

Ads Middle of Post
Advertisements

उपसम्‍पादक सुनील शुक्‍ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.