
सत्यम् लाइव, 19 फरवरी 2021, दिल्ली।। रेल मंत्री पीयूष गोयल जी ने ट्वीट करते हुए रेल यात्री को जानकारी दी कि िदिनांक 22 फरवरी से 34 अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस प्रारम्भ की जा रही है। जिससे प्रतिदिन आने जाने वाले यात्री को सुविधा होगी। इन सभी रेल केे नाम क्रमवत बतायेे गये हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा कर सकते हैं।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply