नशे में धुत इनोवा चालक ने सिपाहियों को पीटा, वाहन जब्त होने से था नाराज

कमला मार्केट इलाके में ड्रंकन ड्राइव के दौरान इनोवा कार जब्त होने से नाराज चालक ने यातायात पुलिस के सिपाही की पिटाई कर दी और उनकी वर्दी फाड़ दी। कमला मार्केट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, महावीर शरण (44) सपरिवार जहांगीरपुरी में रहता है। वह दिल्ली यातायात पुलिस में सिपाही है। उसकी तैनाती दरियागंज सर्किल में है। बुधवार रात यातायात पुलिस ने दिल्ली गेट पर ड्रंकन ड्राइव चलाया था।

इस दौरान सब इंस्पेक्टर हंसराज ने एक स्कूटर चालक का चालान किया और स्कूटर जब्त कर लिया। सिपाही महावीर स्कूटर को माता सुंदरी रोड स्थित कार्यालय में जमा करने गया।
डंकन ड्राइव के दौरान वाहन जब्त होने से था नाराज

Ads Middle of Post
Advertisements

इसी दौरान सिपाही अशोक एक जब्त इनोवा लेकर कार्यालय पहुंचा। इस बीच महावीर जैसे ही कार्यालय से बाहर निकला तो वहां पहले से मौजूद शराब के नशे में धुत इनोवा चालक ने महावीर की पिटाई कर दी और वर्दी फाड़ दी।

महावीर की सूचना पर पीसीआर कर्मी मौके पर पहंचे। यहां सिपाही अनिल ने आरोपी को पीसीआर वैन में बिठाने की कोशिश की तो आरोपी ने अनिल पर भी हमला कर दिया।

बाद में पुलिस आरोपी को अस्पताल ले गई। मेडिकल रिपोर्ट में आरोपी के अत्यधिक शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपी की पहचान इंद्रा पार्क उत्तम नगर निवासी शिव सिंह नेगी के रूप में हुई है

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.