
एक मिशनरी इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में तीन छात्रों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. तीनों सगे भाई हैं. पीड़ित बच्चों की मां ने जिलाधिकारी और पुलिस अफसरों को लिखित शिकायत दी है. आरोप है कि बच्चों को नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण किया गया.आरोप है कि अलीगढ़ के एक मशहूर स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले तीन सगे भाईयों के साथ यौन उत्पीड़न किया गया और जब पीड़ित बच्चों की मां स्कूल में शिकायत के लिए पहुंचीं तो वहां से मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया गया.बन्नादेवी थाना इलाके में हुई इस घटना की चर्चा शहर भर में हो रही है. पीड़ित बच्चों की मां के मुताबिक सीनियर छात्रों ने वार्डन के साथ मिल कर अश्लील हरकतें कीं. जब महिला स्कूल में पहुंची तो उसकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया.अलीगढ़ के एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आ चुका है और उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी जांच करेगी और जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.
Leave a Reply