
गाजियाबाद: इंडियन फेडरेशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर्स (IFSMN) का 34वां स्थापना दिवस 29 अप्रैल 2018 को कंस्टीटूशन क्लब (स्पीकर हॉल), रफ़ी मार्ग, नई दिल्ली पर बड़ी धूम धाम से मनाया गया | इस समारोह में IFSMN के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अम्बिका प्रसाद दास (ओडिशा) और राष्ट्रीय महा सचिव श्री लक्ष्मण पटेल (गुजरात), और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री एम. इक़बाल (दिल्ली) और राष्ट्रीय मेंबर कमेटी के चेयरमैन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता (दिल्ली) और श्री महावीर कुमार मोदी (राजस्थान) ने मंच का संचालन किया और साथ दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जिंदल और अन्य राज्यों से आये IFSMN के पदाधिकार्यो ने भरपूर सहयोग कर समारोह के सफल बनाने का प्रयास किया |
पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृस्ट योगदान तथा अपने कर्तव्यो को बड़े साहस और नैतिक जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करने वाले विभिन्न राज्यों से आये अनेक पत्रकारों को फेडरेशन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |
इसी श्रृंखला में फेडरेशन के पदाधिकार्यो द्वारा वयोवृद्ध एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री कुलदीप तलवार को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया | क्योकि उनकी अधिक आयु 95 साल और स्वास्थ ख़राब होने के कारण वें फेडरेशन के कार्यक्रम में सम्मलित नहीं हो सके थे |
इसीलिय आज 2 मई 2018 शाम 4 बजे फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी जिसमे IFSMN के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री एम. इक़बाल (संपादक: राष्ट्रीय मिशन, दिल्ली) और राष्ट्रीय मेंबर कमेटी के चेयरमैन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रविंद्र गुप्ता (संपादक: शिवराम वाणी, दिल्ली), IFSMN के राष्ट्रीय सयुक्त महा सचिव अशोक कौशिक (संपादक: हिन्द आत्मा, गाजियबाद) , IFSMN के दिल्ली यूनिट के सचिव योगेश कश्यप (संपादक: सत्यम् लाइव, दिल्ली) ने श्री कुलदीप तलवार जी के गाजियाबाद अशोक नगर स्थित उनके आवास पर जाकर उनको साल उढाकर और फेडरेशन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और फेडरेशन द्वारा प्रकाशित सौवेनीर भी भेंट की |
श्री कुलदीप तलवार जी ने इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संगठन द्वारा उन्हें सम्मानित करने देश की राजधानी दिल्ली से यहां आना बहुत ही सराहनीय कार्य है इसके लिए मैं इन सभी का आभारी हूं।
अपने उद्बोधन में श्री कुलदीप तलवार ने कहा पहले पत्रकारिता एक मिशन था और पत्रकार की कलम में इतनी ताकत होती थी की अच्छी अच्छी सरकार भी घुटना तक देती थी लेकिन आज पूरी तरह से इसका व्यवसायीकरण हो गया है। कई पूंजीपति और व्यवसायी विचार धारा के लोग जिनका इस पत्रकारिता में कोई सरोकार नहीं होता है वों भी अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए इस क्षेत्र में आ जाते है और पत्रकार कहलाने लगते है मैं व्यवसायीकरण को बुरा नहीं कहता लेकिन इसकी आड़ में जो खेल खेला जाने लगा है वो अखरता जरूर है लेकिन फिर भी अखबार और स्वच्छ पत्रकारिता जिन्दा है और जिन्दा रहेगी। आाज सोशल मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया का जमाना है फिर भी सुबह लोग अखबार को ही पढ़ना पसन्द करते हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों एवं प्रकाशकों की समस्याओं का निदान कराना ही फेडरेशन का मकसद है एवं इस कार्य में फेडरेशन रूचि पूर्वक कार्य का रही है। इस बार फेडरेशन ने आज एक नई शुरूआत की है जिसके अर्न्तगत उन पत्रकारों को जो अस्वस्थता और बढती उम्र के कारण किसी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाते हैं फेडरेशन ऐसे पत्रकारों को उनकेे निवास पर जाकर उनको सम्मान प्रदान करेगी। इसकी शुरूआत आज से ही श्री तलवार जी का सम्मान करने से की जा रही है। उम्मीद है कि फेडरेशन की यह नया कदम पत्रकारों की हौंसला अफजाई करेगा।
श्री तलवार का सम्मान करने के लिए दिल्ली से आये फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय मीडिया के अनेक पत्रकार व फोटोग्राफर भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply