मंदी से बचाव, वित्‍तमंत्री की घोषणा

वित्‍तमंत्री श्रीमती सीतारमण जी ने कहा कि आपदा के चलते कोई भी भूखा न रहे इसलिये सरकार इसका स्‍वयं इंतजाम करेगी। देश की इकोनॉमी बुरे दौर से गुजर रही है ऐसे में सरकार की ओर सभी को राहत पैकेज दिया जा रहा है।

सत्‍यम् लाइव, 26 मार्च 2020 दिल्‍ली, कोरोना वायरस के दौर में क्‍या ऐसा नहीं लग रहा है कि आप महामंदी की तरफ बढ रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से बाजार पर बढती हुुुुई मंदी अब कोरोना के इस लॉकडाउन से महामंदी की तरफ बढते हमारे कदम से बचने के लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज का किया ऐलान।

Ads Middle of Post
Advertisements
  • वित्‍त मंत्री ने कहा कि डॉक्‍टर और नर्स सहित स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को ५० लाख रूपये की बीमा सुविधा मिलेगी इससे 20 लाख लोग को फायदा होगा।
  • गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 1.70 लाख करोड़ की मदद की जाएगी।
  • दीन दयाल राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका योजना के तहत इन्हें जमानत फ्री लोन दोगुना बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा।
  • उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ बीपीएल परिवारों को तीन महीने तक फ्री सिलिंडर मिलेगा
  • जनधन खातों में करीब 20 करोड़ महिलाओं के खाते में अगले तीन महीने तक 500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।
  • बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के लिए 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. इस रकम को अगले तीन महीने के लिए दो किस्त में दिया जाएगा।
  • मनरेगा के तहत आने वाले वर्कर्स की दिहाड़ी बढ़ा दी गई है। ये दिहाड़ी पहले 182 रुपये थी, जो अब 202 रुपये हो गई है इसका फायदा 5 करोड़ परिवार को लाभ पहुंचेगा।
  • 8.65 करोड़ किसानों को अप्रैल के पहले हफ्ते में, 2000 रुपये की किस्त डाल दी जाएगी.ये किस्त किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाएगी।
  • प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा। इसके अलावा 1 किलो दाल का प्रावधान किया गया है।
  • पीएफ स्कीम रेगुलेशन में बदलाव कर नॉन रिफंडेबल एडवांस 75 फीसदी जमा रकम या तीन महीने के वेतन केे निकालने की सुविधा दी जाएगी। 100 तक कर्मचारियों वाले संगठन को जिनका 90 प्रतिशत का हिस्सा, 15 हजार से कम वेतन वाले हों 80 लाख कर्मचारियों को और 4 लाख प्रतिष्ठानों को फायदा मिलेगा।

उपसम्‍पादक सुनील शुक्‍ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.