
नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले में आरोपी मेहुल चोकसी ने बुधवार को खराब सेहत का हवाला देते हुए जांच में शामिल होने से इंकार कर दिया। चोकसी ने सीबीआई को पत्र लिखा जिसमें कहा है, ‘मेरे पासपोर्ट सस्पेंड हो चुके हैं। मैं अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से यात्रा नहीं कर सकता। फरवरी के पहले सप्ताह में मेरा हृदय संबंधी ऑपरेशन हुआ था जिसका अभी तक इलाज चल रहा है।‘
चोकसी ने आगे कहा, RPO मुंबई से अब तक मेरे पासपोर्ट के सस्पेंड किए जाने का कारण नहीं पता चला और न ही ये बताया गया है कि मैं भारत की सुरक्षा के लिए किस तरह खतरा हूं। मेहुल ने आगे लिखा है
कि अगर मैं गिरफ्तार होता हूं तो मेरे लिए अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर पाना संभव नहीं होगा। बीमारी की हालत में मेरा इलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही हो पाएगा। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ मुंबई की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया। सीबीआई ने नीरव मोदी को ई-मेल कर जांच में शामिल होने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया है।
Leave a Reply