
थाने के धर्मपुर स्कूल के पास बोलेरो की ठोकर से नौ बच्चों की मौत हो गई। हादसा मुजफ्फरपुर जिले में सीतामढ़ी एनएच पर आज दोपहर एक बजे हुआ। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार की स्थिति है। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृत बच्चों के शव एसकेएमसीएच अस्पताल में लाया जा रहा है। प्रशासन का पूरा अमला मौके पर मौजूद है। जानकारी के मुताबिक, धर्मपुर मिडिल स्कूल के बच्चे छुट्टी होने के बाद स्कूल से निकल रहे थे कि सड़क से गुजर रही बोलेरो ने नौ बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना होते ही अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और घायल बच्चों को अस्पताल भेजवाया। उधर, सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल की ओर दौड़े। परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल में कोहराम मच गया।
Leave a Reply