
नई दिल्ली। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के बाहुबली निगम पार्षद किशन पहलवान के फार्म हाउस में दो निजी पीएसओ की हत्या की घटना के बाद दिल्ली पुलिस को सनसनीखेज जानकारी मिली है। तफ्तीश में किशन के नए काले कारनामों का पता चला है। किशन का मुख्य धंधा दिल्ली-एनसीआर के बड़े बुकी से वसूली करना है। उसे कमीशन दिए बिना कोई बुकी धंधा नहीं कर सकता है। इस दोहरे हत्याकांड में आरोपी बनाया गया मनोज उसका दाहिना हाथ है। .
Leave a Reply