
मुंबई: सलमान खान की दिवानगी किसी से छुपी नहीं है। खासकर फीमेल फैंस के दिल पर तो उनका राज चलता है। 52 साल की उम्र में भी उनका जादू कुछ कम नहीं हुआ है। लेकिन एक फैन ने तो हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई हैरान रह गया। जी हां, इस फैन ने तो खुद को सलमान की पत्नी ही घोषित कर दिया है।
अजय देवगन की ऑनस्क्रीन ‘पत्नी’ ने की गुपचुप शादी, रूसी खिलाड़ी हैं पति
जबरन घुसी सलमान के घर में…
जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ समय पहले सलमान की एक फीमेल फैन उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में घुस आई। बताया जा रहा है कि वह किसी तरह सिक्यॉरिटी को पार कर गैलक्सी अपार्टमेंट के अंदर पहुंच गई। इसी बीच इत्तेफाक से पुलिस के बजाय फायर ब्रिगेड का अलार्म बज गया। इस दौरान अथॉरिटीज परिसर से उसे हटाने की कोशिश करती रहीं और वह लगातार कहती रही कि सलमान खान उसके पति हैं। उसके हाथ में धारदार हथियार था और वह रोकने पर लगातार आत्महत्या की धमकी दे रही थी।
जब यह घटना हुई, सलमान घर पर नहीं थे। इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्म ‘रेस 3’ की अबु धाबी में शूटिंग कर रहे हैं। डायरेक्टर रेमो डीसूजा की इस फिल्म में सलमान के अलावा जैकलिन फर्नांडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह और साकिब सलीम जैसे स्टार्स नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज
होगी।
Leave a Reply